औरंगाबाद (बिहार ) । औरंगाबाद-महाराज रोड स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम को अपराधियों ने गैस कटर से काटकर उसमें रखे 21.80 लाख रुपए रुपए चुरा लिए। चोरों की हिमाकत इतनी बढ़ गई कि उन्होंने गुरुवार की सुबह घटना को अंजाम दिया।
जानकारी हो कि एटीएम का शटर गिरा रहने के कारण बैंक के अधिकारियों को घटना की भनक दोपहर तक नहीं लगी। दोपहर बाद जब कुछ ग्राहकों ने बैंक से एटीएम बंद रहने की शिकायत की तो बैंक कर्मी हरकत में आए और फिर मामले का खुलासा हुआ। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस के अनुसार एटीएम बूथ और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। कुछ लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
बैंककर्मी ने बताया कि इस एटीएम बूथ से रोजाना अच्छी निकासी होती थी। बुधवार को भी अच्छी निकासी हुई थी। छठ पूजा को देखते हुए बैंक की ओर 21 लाख रुपये डाले गए थे। वहीं स्थानीय लोगों का का कहना है कि इस एटीएम बूथ पर कोई नियमित गार्ड भी तैनात नहीं रहते थे। यही वजह है कि बुधवार की रात चोरों ने आसानी से गैस कटर से एटीएम को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।