मुजफ्फरपुर (बिहार)। अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े करजा थाना क्षेत्र के मड़वन-सलाहपुर रोड पर एक फाइनेंस कर्मी को गोली मार कर 12800 रुपए लूट लिए।
अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक सवार फाइनेंस कर्मी को रोका और बैग में रखे रुपए छीनने लगे। विरोध करने पर पैर में गोली मारी और रुपए लेकर पानापुर की ओर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने घायल फाइनेंस कर्मी को अस्पताल में भर्ती करवाया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच गई और घायल से पूछताछ किया। सरैया SDPO राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल फाइनेंस कर्मी वैशाली थाना क्षेत्र के मंसूरपुर फुलार गांव निवासी नंदलाल राय का 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है।
घायल ने बताया कि वेदिका क्रेडिट कैपिटल लिमिटेड फाइनेंस कंपनी में काम करता है। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बंगड़ी सलाहपुर से समूह की महिलाओं से रुपयों की वसूली कर मड़वन की तरफ लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर रोका और लूटपाट करने लगे। विरोध किया तो 12800 पानापुर की ओर भाग गए और उसकी बाइक को गढ्ढ़े में ढकेल दिया।