बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी अनुष्का के ससुर व हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के आधार नंबर पर बिहार में दो माह के अंदर तीन बार सब्सिडी लेकर खाद खरीदा गया है।
पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के आधार नंबर पर बिहार में तीन बार सब्सिडी लेकर खाद खरीदा गया है। इसकी जानकारी पूर्व मंत्री के मोबाइल पर आये मैसेज से हुई। मैसेज आने के बाद प्रशासनिक अधिकारीयों से शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर पूर्व मंत्री ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल से शिकायत की है।
पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने बताया कि पिछले दो महीने में तीन बार उनके फोन पर मैसेज आए कि उन्होंने 45 किलोग्राम खाद खरीदा है, जिसकी सब्सिडी भी उनको मिली है। जबकि हकीकत यह है कि मेरे द्वारा इस प्रकार की कोई खरीदारी नही की गई है। पहली बार मैसेज आने पर उपायुक्त को फोन के माध्यम से इसकी जानकारी दी थी, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नही दिया गया।
पूर्व मंत्री ने बताया कि उनके मोबाइल पर दो महीने में तीन बार सब्सिडी पर खाद खरीदने के मैसेज आये हैं। सब्सिडी का पैसा भी उनके खाते में आया है। इस मामले की शिकायत साइबर थाना में कर दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।