• Wed. Jan 21st, 2026

रोहतास डीएम ने विद्यालयों में किया औचक निरीक्षण, विद्यार्थियों के साथ खाया खिचड़ी-चोखा

ByMedia News

Jul 6, 2022

रोहतास (बिहार)। रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार ने जिले के विद्यालयों में बुधवार को औचक निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों को पढ़ाया, सवाल–जवाब किया और लंच में बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खिचड़ी-चोखा खाया।

रोहतास डीएम धर्मेन्द्र कुमार बुधवार को निरीक्षण के लिए राजपुर प्रखंड क्षेत्र में पहुंचे। उनके साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार भी थे। डीएम विद्यालयों में शिक्षक की भूमिका में भी नजर आए। डीएम ने राजकीय मध्य विद्यालय लाल बिहारी नगर, मंगरवलिया में बच्चों की अंग्रेजी की कक्षा ली तथा छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी का पाठ पढ़ाया।

विद्यालय में निरीक्षण के दौरान एमडीएम के खाने की गुणवत्ता चेक करने के लिए डीएम ने कहा कि वो बच्चों के साथ एमडीएम का भोजन ग्रहण करेंगे। इसके बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय सेबेया के बरामदे में दरी बिछाई गई। फिर बच्चों के साथ बैठ गए। बच्चों का भोजन खत्म होने तक डीएम कतार में बैठकर खाना खाते रहे। डीएम को साथ देखकर बच्चे भी काफी उत्साहित थे। डीएम को भोजन की गुणवता ठीक लगी लेकिन वे पढ़ाई से असंतुष्ट दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *