• Tue. Jan 20th, 2026

बिहार में 8 जून तक स्कूल व कोचिंग रहेंगे बंद, गर्मी के कारण सीएम नीतीश ने लिया फैसला

ByMedia News

May 29, 2024

निहार में भीषण गर्मी को देखते हुए सभी सरकारी व निजी स्कूल, आंगनबाड़ी और कोचिंग संस्थान 30 मई से आठ जून तक बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने सभी जिलाधिकारियों को इसका आदेश बुधवार को जारी किया है। शिक्षा विभाग और समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव को भी इस संबंध में पत्र भेजा गया है।

विदित हो कि बिहार में गर्मी ने पिछले 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राज्य में झुलसा देने वाली गर्मी की वजह से भागलपुर, सिवान, बेगूसराय, शेखपुरा, बांका, कटिहार, जमुई और मुंगेर में 70 से अधिक छात्र-छात्राएं बीमार हो गए। जहां बच्चे बीमार पड़े हैं वहां का तापमान 40 डिग्री से भी ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है।

मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि पिछले कुछ दिनों से अप्रत्याशित भीषण गर्मी के साथ लू के प्रकोप में बिहार के अधिकांश जिले हैं। कुछ जिलों में यथा गया, औरंगाबाद, कैमूर में तामपान 46 डिग्री से भी अधिक दर्ज किया जा रहा है। यह स्थिति कमोबेश अन्य सभी जिलों की भी है। 29 मई को हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के प्रतिनिधि के द्वारा यह अनुमान बताया गया है कि ऐसी गर्मी की स्थिति आठ जून तक बने रहने की संभावना है। अत: यह निर्णय लिया गया है कि सभी स्कूल, आंगनबाड़ी और कोचिंग संस्थान में शिक्षण कार्य 30 मई से आठ जून तक बंद रखा जाये, ताकि भीषण कर्मी के प्रकोप से बच्चों को बचाया जा सके।

मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को यह भी कहा है कि भीषण गर्मी एवं लू से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से चार अप्रैल, 2024 को जारी दिशा-निर्देश तथा इस संबंध में विभिन्न विभागों के द्वारा निर्गत मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप कार्रवाई करना सुनिश्चत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *