बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण अर्थात सातवें चरण की 8 सीटों पर चुस्त दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी मतदान संपन्न हो गए। अंतिम चरण में कुल मिलाकर 50.56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पिछले वर्ष की तुलना में 0.68 फीसदी कम मतदान हुआ है।
जानकारी हो की नालन्दा में 46.50 फीसदी, पटना साहिब में 45.00 फीसदी, पाटलिपुत्र में 56.91 फीसदी, आरा में 48.50 फीसदी, सासाराम में 51.00 फीसदी, काराकाट में 53.44 फीसदी और जहानाबाद में 51.20 फीसदी मतदान हुआ।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटनासाहिब लोकसभा क्षेत्र के मंजू देवी उच्च विद्यालय बख्तियारपुर के बूथ पर वोट डाला। पाटलिपुत्र के वेटरनरी कॉलेज के बूथ संख्या 171 पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी और रोहिणी आचार्य ने वोट डाला है। रोहिणी आचार्य ने पहली बार पाटलिपुत्र में वोट डाला।
मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। लालू यादव के दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव ने वेटरनरी कॉलेज स्थित बूथ पर वोट डाला। तेजस्वी कमर दर्द के चलते व्हीलचेयर पर वोट डालने पहुंचे थे। बीते कई दिनों से वो कमर दर्द से पीड़ित हैं।