• Wed. Jan 21st, 2026

STET परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थियों को मिलेगी नौकरी, शिक्षा मंत्री ने दिया भरोसा

ByMedia News

Jun 25, 2021

पटना (बिहार)। एसटीईटी परीक्षा में सफल सभी छात्रों को नौकरी मिलेगी। अभ्यर्थी को घबराने की जरूरत नहीं है। नियुक्ति प्रक्रिया नियमानुसार होगी। उक्त बातें शिक्षामंत्री विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात के दौरान कही।

विदित हो कि एआईएसएफ के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से मिलकर कहा की मार्च महीने में आपने परीक्षा फल जारी करते समय उत्तीर्ण होने वाले सभी अभ्यर्थियों की पक्की नौकरी का भरोसा दिलाया था। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बहाली प्रक्रिया में शामिल करने और इसका नोटिफिकेशन शीघ्र जारी करने की मांग की। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग इस संबंध में निर्णय ले चुका है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को बहाली प्रक्रिया में शामिल कराया जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ गड़बड़ियां हुई थी जिसे सुधार लिया गया है। शीघ्र ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। नियोजन इकाईयां रोस्टर का पालन करते हुए मेरिट लिस्ट तैयार करेगी। इस संबंध में नियोजन शुरू होने से पहले सभी इकाइयों को निर्देश पहुंच जाएगा। महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार कृत संकल्पित है। इसे भी बैठक में निर्णय लेकर हर हाल में लागू कराया जाएगा।

प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा मंत्री से कहा कि मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी सरकार ने 33 फ़ीसदी सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित की है। पिछले दिनों कोरोना की वजह से लगातार कैंपस बंद है। शिक्षामंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय में निर्णय लेने का अधिकार कुलाधिपति एवं कुलपति को है।

शिक्षामंत्री से वार्ता करने वाले प्रतिनिधिमंडल में एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार, राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा, राज्य सह सचिव जन्मेजय कुमार, धर्मेन्द्र क्रांति एवं कृष्ण मुरारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *