• Tue. Jan 20th, 2026

इंटर का रिजल्ट जारी, लड़कों ने मारी बाजी…साइंस में सीवान और कॉमर्स में पटना का रहा दबदबा, देखें टॉपर्स लिस्ट

ByMedia News

Mar 23, 2024

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया है। बोर्ड ने रिजल्ट के साथ कक्षा 12वीं की टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी है। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया। ये 6वीं बार है जब बिहार ने देश में सबसे पहले रिजल्ट जारी किया है। साइंस विषय में सीवान के रहने वाले मृत्युंजय कुमार ने टॉप किया है। आर्ट्स में पटना के तुषार कुमार और कॉमर्स में शेखपुरा की प्रिया कुमारी ने प्रदेश में टॉप किया है।

साइंस टॉपर
सीवान- मृत्युंजय कुमार 481 अंक 96.20%
सारण- सिमरन गुप्ता 477 अंक 95.40%
सीतामढ़ी- वरुण कुमार 477 अंक 95.40%
गोपालगंज- प्रिंस कुमार 476 अंक 95.20%
सीवान- अकृति कुमारी 475 अंक 95%

आर्ट्स टॉपर
पटना- तुषार कुमार 482 अंक 96.40%
पटना- निशी सिन्हा 473 अंक 94.60%
पटना- तनु कुमारी 472 अंक 94.40%
नवादा- कुमार निशांत 469 अंक 93.80%
कैमूर- अभिलाषा कुमारी 468 अंक 93.60%

कॉमर्स टॉपर
शेखपुरा- प्रिया कुमारी 478 अंक 95.60%

पटना- सौरव कुमार 470 अंक 94.00%
पटना- गुलशन कुमार 469 अंक 93.80%
पटना- कुणाल कुमार 469 अंक 93.8%
नवादा- सुजाता कुमारी 468 अंक 93.60%

इस साल भी सबसे पहले
इस वर्ष इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित 12,91,684 परीक्षार्थियों का परिणाम मूल्यांकन की तिथि से 29 दिनों के अन्दर प्रकाशित किया गया है।

विदित हो कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 दिनांक- 12 फरवरी 2024 को समाप्त हुई तथा दिनांक 24 फरवरी 2024 से उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रारम्भ हुआ।

12,91,684 परीक्षार्थियों के 68 लाख से भी अधिक कॉपियों और ओ०एम०आर० शीट की जाँच करते हुए 29 दिनों के अन्दर इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया गया। देश के अन्य सभी परीक्षा बोर्डों की तुलना में पहले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *