• Tue. Jan 20th, 2026

केंद्रीय मंत्रिमंडल पर नीतीश ने कहा- मंत्रिमंडल में शामिल होने का फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष करते हैं, पीएम मोदी जो करेंगे, बेहतर करेंगे, सोमवार से लगेगा जनता दरबार

ByMedia News

Jul 6, 2021

पटना (बिहार) । केंद्रीय कैबिनेट विस्तार को लेकर मंगलवार को बाढ़ क्षेत्र का हवाई निरीक्षण कर लौटे सीएम नीतीश ने कहा कि मुझे नहीं पता है पार्टी से कितने मंत्री बनेंगे? अब संगठन से जुडे़ सारे फैसले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष RCP सिंह लेते हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा, कितने लोग शामिल होंगे, ये सभी फैसले RCP सिंह ही लेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी जो निर्णय लेंगे, वह बेहतर होगा।

ज्ञात हो कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष RCP सिंह आज दिल्ली पहुंचकर BJP के शीर्ष नेताओं से मिल फाइनल राउंड की बात करेंगे। सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करके लौटे तो उन्होंने बताया कि उन्होंने संगठन की जिम्मेदारी छोड़ दी है अब वो पूरी तरह से सरकार चलाने पर फोकस कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब अगले सोमवार से जनता दरबार लगाया जाएगा। ये जनता दरबार पहले भी चलता था, लेकिन लोक सेवा अधिकार कानून शुरू होने से इसे बंद कर दिया गया था। अब लोगों की डिमांड है कि इसे शुरू की जाए तो महीने के तीन सोमवार को जनता दरबार लगेगा। इसमें हर जिले से लोगों को लाया जाएगा। उनके आने-जाने की पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन की तरफ से की जाएगी।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से लौटे सीएम ने बताया कि पांच जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया है। इस हवाई सर्वेक्षण में आपदा के अधिकारी भी मौजूद थे। कल भी तीन जिलों का हवाई दौरा करेंगे। तमाम बाढ़ प्रभावित जिलों के अधिकारियों से बात करेंगे। किस तरह की समस्या है और क्या व्यवस्था की जा सकती है, इसकी पूरी जानकारी लेकर राहत शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *