गया (बिहार)। जिले के इमामगंज प्रखंड के कोठी थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका से मिलने मैगरा थाना क्षेत्र के बिकुआ कला गांव के रहने वाले मुकेश के पहुंचने पर ग्रामीणों ने पकड़कर जबरदस्ती शादी करवा दिया।
बिकुआ कला गांव के एक लड़के का देवरिया गांव की एक लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। गांव-समाज के डर से प्रेमी-जोड़े चोरी-छिपे एक दूसरे से मिला करते थे। किसी के देख लेने और बदनामी का डर बना रहता था, इस वजह से उनको मिलने में काफी परेशानी होती थी। काफी दिनों से चल रहे दोनों के प्रेम-प्रसंग की खबर किसी को नहीं थी। कुछ दिन बाद शक हुआ तो गांव वालों ने दोनों पर नजर रखनी शुरू कर दी। एक दिन प्रेमी प्रेमिका से मिलने के लिए रात के अंधेरे में उसके घर पहुंचा था, आहट होने पर ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया और दोनों की शादी करवा दी। इसके बाद दोनों ने जमकर हंगामा काटा।
ग्रामीणों ने इसकी जानकारी दोनों के परिवार वालों को भी दी। इससे पहले ग्रामीणों ने दोनों की शादी करने का विचार बना लिया। दोनों के परिजन जब मौके पर पहुंचे तो शादी का विरोध करने लगे। काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, लेकिन कुछ देर समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों ने प्रेमी और प्रेमिका की एक-दूसरे से मंदिर में शादी करवा दी।