• Wed. Jan 21st, 2026

जदयू एवं भाजपा आधी-आधी सीटों पर लड़ेगा चुनाव, हम को मिली 5 सीट

ByMedia News

Oct 4, 2020

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों के बंटवारे का औपचारिक ऐलान रविवार को भी नहीं हुआ । जदयू व भाजपा में सीट व उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए मैराथन बैठक हुई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जदयू और भाजपा आधी-आधी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। विधानसभा की 243 सीट में जदयू और भाजपा 119 -119 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे। बाकी बची 5 सीटों को जीतनराम मांझी की हम पार्टी के लिए छोड़ा गया है।

दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर भाजपा की बैठक हुई। जिसमें बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव व चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस , उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल व सह संगठन महामंत्री शिवनारायण जुटे। जानकारी के अनुसार रविवार शाम सात बजे हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाजपा ने अपने कोटे की उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया है, लेकिन सूची को एनडीए के घटक दलों के साथ ही सार्वजनिक किया जाएगा।

पटना में जहां जदयू अध्यक्ष सीएम नीतीश कुमार के आवास पर पार्टी की कोर कमिटी की बैठक हुई। बैठक में विस अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, संगठन महासचिव आरसीपी सिंह, पूर्व मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिहं और ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव जुटे। घंटों बैठक के बाद जदयू ने अपने कोटे की अधिकतर सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए। 

संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को एनडीए की ओर से सीटों के साथ ही उम्मीदवारों के नामों का औपचारिक ऐलान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *