पटना (बिहार) । पूर्व मुख्यमंत्री रावड़ी देवी के निवास स्थान पर जदयू के पूर्व उद्योग मंत्री श्याम रजक आज सोमवार को राजद में शामिल हो गए। तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई ।
पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि मैंने नीतीश कुमार के साथ रहकर 10 साल बर्बाद कर लिया। अब सामाजिक न्याय की लड़ाई लडूंगा। नीतीश कुमार सिर्फ अफसरों की सुनते हैं। जेडीयू में पार्टी के कई मंत्री, विधायक और जन प्रतिनिधि खुद को प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं। वे घुटन महसूस कर रहे थे। जेडीयू में करीब 99 फीसद लोग किसी न किसी कारण से नाराज हैं। वे निर्णायक फैसला नहीं कर पा रहे हैं। मैं खुद आरजेडी में शामिल हो रहा हूं। आरजेडी छोड़कर अब कहीं नही जाऊंगा ।मैंने 2 अप्रैल को दलित उत्पीड़न के खिलाफ विधानसभा के वेल में आकर प्रदर्शन किया था। तभी से मैं उन लोगों को खटकने लगा था। वे सोच रहे थे कि दलितों की बात करने वाला यह आगे कैसे बढ़ रहा है।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि श्याम रजक जी अपने पुराने और असली घर में आए हैं। हम सब लोगों को काफी खुशी हुई है। नीतीश जी डीएनए पर उठे सवाल भूल गए। उन्होंने कहा था कि मिट्टी में मिल जाऊंगा, लेकिन बीजेपी में नहीं जाऊंगा। लेकिन आज बीजेपी के साथ हैं। कोई इज्जत नहीं रह गया है। जदयू हो या डबल इंजन की सरकार, जिस प्रकार से सरकार चल रही है, उसमें जन प्रतिनिधियों का कोई महत्व नहीं रह गया है। अफसरशाही चरम पर पहुंच गई है। कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन में दूसरे राज्यों से आए मजदूरों को बेइज्जत किया गया। कोरोना में पूरा सिस्टम कोलैप्स कर गया। बिहार बाढ़ से डूब रहा है। नीतीश को अपनी कुर्सी की पड़ी है। वह राजनीति करने में जुटे हैं।