• Tue. Jan 20th, 2026

ठाकुरबाड़ी मंदिर का ताला तोड़ चोरों ने अष्टधातु की 26 मूर्तियां उड़ाई। सीता-राम सहित कई देवी-देवताओं की मूर्तियां है गायब

ByMedia News

Feb 10, 2021

छपरा (बिहार)। पानापुर के रामपुर रुद्र ठाकुरबाड़ी मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने मंगलवार देर रात अष्टधातु की 26 मूर्तियां ले उड़े । चोरी की गई मूर्तियों में भगवान राम, सीता और लक्ष्मण समेत कई देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं। सारण में एकसाथ इतनी संख्या में पहली बार मूर्तियों की चोरी हुई है। इनकी कीमत 10 करोड़ से अधिक की बताई जा रही है। इस मामले में मंदिर के पुजारी पिंटू शर्मा ने स्थानीय थाना में चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने मंदिर वाले इलाके की घेराबंदी कर दी है।

विदित हो कि सारण में पहली बार एकसाथ 26 मूर्तियों की चोरी हुई है। चोरी की इस वारदात से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पहले किसी भी मंदिर में इतनी संख्या में मूर्तियों की चोरी नहीं हुई थी। लोगों का कहना है कि चोरी में किसी गिरोह का हाथ है। पुलिस के उदासीन रवैये से इस तरह की घटनाएं बढ़ रहीं हैं। अगर मूर्ति बरामद नहीं होती है तो हमलोग आंदोलन करेंगे। पुजारी पिंटू शर्मा ने बताया कि 31 मूर्तियों में केवल 5 मूर्ती ही मंदिर में बची है। मंदिर 200 साल पुराना है। मूर्तियों की कीमत का आकलन 10 करोड़ रुपए किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *