पटना (बिहार)। पुलिस ने गुरुवार को कांट्रैक्ट बेसिस से हटाकर नियमित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अतिथि व्याख्याताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा । इस कार्रवाई में कई को गंभीर चोटें आई है । शिक्षक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करने जा रहे थे। सचिवालय थाना क्षेत्र के सइको पार्क के पास पुलिस ने शिक्षकों के ऊपर लाठीचार्ज कर दिया।
जानकारी के अनुसार व्याख्याता शिक्षक अपनी सेवा को कांट्रैक्ट बेसिस से हटाकर नियमित करने की मांग कर रहे थे। इसी क्रम में ये शिक्षक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे। ईको पार्क के पास पटना पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बावजूद भी प्रदर्शन कर रहे आतिथि व्याख्याता मुख्यमंत्री हाउस की तरफ जाने की कोशिश करने लगे तब प्रशासन ने उनके खिलाफ बल प्रयोग शुरू कर दिया और लाठीचार्ज जार उनकी पिटाई कर दी।
अतिथि व्याख्याताओं ने बताया कि पटना पुलिस ने उनके कुछ साथियों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस की पिटाई से उनके कई साथियों को चोटें आई हैं। उनका कहना है कि वे कई सालों से राज्य के तमाम यूनिवर्सिटी में पढ़ा रहे हैं। उनकी नियुक्ति भी यूजीसी के मानकों के आधार पर हुई थी। इतनी साल सेवा देने के बाद अब उनकी सेवा को नियमित कर दिया जाये।
जानकारी हो कि इससे पहले गुरुवार की सुबह इन अतिथि व्याख्याताओं ने जदयू कार्यालय के सामने भी प्रदर्शन किया था पर पुलिस ने उन्हें वहां से जल्द ही हटा दिया था। बाद में ये एक जुट होकर मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ने लगे जिसके बाद पुलिस ने इनपर लाठीचार्ज किया।