पटना (बिहार)। बिहार के पुलिस महानिदेशक के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले गुप्तेश्वर पांडेय रविवार को जदयू में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद उन्हें एक अणे मार्ग (मुख्यमंत्री आवास) में जदयू की सदस्यता दिलाई है । सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी उन्हें लेकर पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे और प्रेस से बात की।
प्रेस से बात करते ललन सिंह ने कहा कि जहां कहीं भी सांप्रदायिक तनाव की बात सामने आई है गुप्तेश्वर पांडेय ने वहां खुद जाकर पूरी स्थिति को नियंत्रित किया। चुनाव लडऩे के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक उनका बायोडाटा नहीं आया है। गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि यह पार्टी को तय करना है कि वह उनका किस तरह से उपयोग करती है। वह पार्टी के अनुशासित सिपाही के रूप में दल के सभी आदेश को मानेंगे।
विदित हो कि फिलहाल गुप्तेश्वर पांडेय के बक्सर जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे की चर्चा है। यहां राजद के शिवानंद तिवारी के पुत्र राहुल तिवारी ने 2015 के चुनाव में अपनी जीत दर्ज कराई थी।