• Tue. Jan 20th, 2026

मुख्यमंत्री की उम्मीदवार पुष्पम प्रिया को पुलिस ने हिरासत में लिया, पुष्पम प्रिया ने कहा-नीतीश जी,मैं ये दिन याद रखूंगी।

ByMedia News

Oct 27, 2020

पटना (बिहार) । राजधानी में मंगलवार की रात चुनाव से ठीक एक दिन पहले ज्ञापन लेकर कार्यकर्ताओं के साथ राज्यपाल फागू चौहान से मिलने जा रहीं द प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी को इनकम टैक्स गोलंबर के पास कोतवाली थाने की पुलिस ने रोक दिया। बिना अनुमति के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने पर कोतवाली पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर थाने आई। पुलिस के द्वारा पुष्पम को थाने लाने की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में लोग कोतवाली पहुंच गए। इस दौरान काफी देर तक गहमागहमी मची रही। हालांकि, देर रात पुलिस ने द प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी को हिरासत से छोड़ दिया। घटना के बाद पुष्पम ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला है।  

कोतवाली कानून-व्यवस्था एएसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया, प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने पर उन्हें रोका गया था। पुलिस के रोकने के बावजूद वह कार्यकर्ताओं के साथ आगे बढ़ रही थीं। उन्हें कोतवाली थाने में लाया गया था। पुष्पम प्रिया वैशाली से ही कार्यकर्ताओं के साथ पैदल ही पटना पहुंचीं। गांधी मैदान होते हुए वह राजभवन की तरफ जा रही थीं। आगे बढ़ने पर भी पुलिस ने नहीं रोका।जैसे ही खबर कोतवाली इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह को हुई तो बिना इजाजत प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश से द प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी को रोक दिया। उन्हें काफी देर समझाने के बाद जब इनकम टैक्स गोलंबर के पास बात नहीं बनी तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस उन्हें कोतवाली थाने लेकर चली गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि वह ज्ञापन लेकर कार्यकर्ताओं के साथ राजभवन की तरफ जा रही थीं। घटना के बाद पुष्पम ने ट्वीट पर नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा, नीतीश पिछले पांच घंटों से आपने मुझे अपनी पुलिस और प्रशासन के माध्यम से परेशान किया। मैं ये दिन याद रखूंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *