• Tue. Jan 20th, 2026

मुख्यमंत्री के उम्मीदवार पप्पू यादव का टूटा मंच, दाहिना हाथ हुआ फ्रैक्चर

ByMedia News

Oct 31, 2020

मुजफ्फरपुर (बिहार) । बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के दौरान शनिवार को मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर में चुनावी सभा के दौरान जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का मंच टूट गया। वे मंच से नीचे गिर गए। जिससे उनका दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया। 

विदित हो कि मुजफ्फरपुर के मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में जन अधिकार पार्टी के मुखिया और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार करने शनिवार को पहुंचे थे। आम लोगों के साथ ही चुनावी सभा में पार्टी कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ थी। क्षमता से अधिक कार्यकर्ता मंच पर चढ़ आए थे। जिस वक्त पप्पू यादव सभा को संबोधित कर रहे थे, उसी बीच मंच टूट गया और वो सीधे जमीन पर जा गिरे। इस कारण उनके पूरे शरीर में चोट आई। हादसे की वजह से उनका दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया।

जानकारी हो कि अचानक मंच टूटने की वजह से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जल्दी से पप्पू यादव को उठाया गया। कार्यालय प्रभारी अजय जायसवाल के अनुसार इलाज के लिए पास के ही एक अस्पताल में ले जाया गया। दाहिना हाथ पर प्लास्टर किया गया। दर्द से कराहने के बाद भी पप्पू यादव वापस पटना नहीं लौटे, बल्कि आगे की अपनी चुनावी यात्रा पर निकल गए।

हादसे का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें यह दिख रहा क‍ि मंच पर क्षमता से अधिक लोग हैं और पप्पू यादव सभा को संबोधित कर रहे हैं। इसी बीच मंच हिलने लगता है और एक झटके के साथ धराशायी हो जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *