आरा (बिहार)। आरा से लापता रोहतास जिले के ट्रांसपोर्टर बलिराम सिंह को रोहतास जिले के कोचस से बरामद कर लिया गया है है। शुक्रवार को ट्रक बनवाने आरा आने के बाद वे शनिवार से लापता हो गये थे। उनके परिजन अपहरण किये जाने का आरोप लगा रहे थे। पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी की ओर से उनकी बरामदगी की पुष्टि की गयी है।
पुलिस अधीक्षक ने विनय तिवारी ने बताया कि ट्रांसपोर्टर को आरा लाया जा रहा है। उनसे पूछताछ करने के बाद ही मामला पूरी तरह क्लीयर हो सकेगा। वैसे अब तक की जांच में अपहरण की घटना पूरी तरह संदिग्ध लग रही है। लापता ट्रांसपोर्टर डेहरी थाना क्षेत्र के गोपी बिगहा गांव के रहने वाले हैं। वह रोहतास के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बताये जा रहे हैं। साथ ही क्रेसर यूनियन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
बताया जा रहा है कि आरा आने के बाद ट्रांसपोर्टर रेलवे स्टेशन के समीप एक होटल में ठहरे थे। गुरुवार को लगभग 11 बजे चेक आउट कराने के बाद वह होटल से निकल गये। इसके बाद से ही वह लापता चल रहे थे। इधर, मामला सामने आने के बाद उनकी बरामदगी में जुटी पुलिस जीरो माइल से लेकर होटल तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। उनके मोबाइल का लोकेशन और सीडीआर की भी जांच कर रही थी। पुलिस की एक टीम उनकी खोज में बक्सर भी गयी थी।
ट्रांसपोर्टर के लापता होने की सूचना से पुलिस के कान खड़े हो गये। पुलिस तुरंत ट्रांसपोर्टर की बरामदगी और मामले की छानबीन में जुट गयी। मोबाइल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है। नवादा थाने के साथ डीआईयू टीम भी बरामदगी में जुट गयी थी। ट्रांसपोर्टर की बरामदगी से पुलिस को काफी राहत मिली है।
जानकारी हो कि रविवार की सुबह ट्रांसपोर्टर की ओर से फोन कर परिजनों को अपहरण किये जाने की सूचना दी गयी थी। उनका परिजनों से बातचीत का ऑडियो सामने आया है। उसमें वह रोते हुए कह रहे थे कि अपहरण करने वालों द्वारा रात में कोचस में छोड़ दिये जाने की बात कही जा रही है। हालांकि उनके द्वारा यह नहीं बताया गया कि फिलहाल उन्हें कहां रखा गया है। परिजनों के पूछने पर बस इतना बताया कि उन्हें कुछ पता नहीं चल रहा है। इसके बाद परिजनों की बेचैनी बढ़ गयी थी। आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिये गये। इधर, एसपी ने बताया कि ऑडियो में कई तरह की बात कही जा रही है।
विदित हो कि रविवार को उनके पुत्र नीलेश कुमार की ओर से नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। उसमें उन्होंने अपने पिता को अगवा किये जाने की आशंका जताई थी। कहा गया था कि चालक के कहने पर शुक्रवार को ट्रक बनवाने आरा आये थे। उसके बाद से ही लापता है। उनके दोनों मोबाइल भी स्विच ऑफ हैं। कुछ लोगों ने उनकी पत्नी से बात करायी थी। हालांकि फोन करने वालों की ओर से किसी तरह की कोई मांग नहीं की गयी।
रोहतास के ट्रांसपोर्टर के पुत्र नीलेश कुमार की तहरीर पर नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसमें कहा गया है कि उसके पिता ट्रक की देखभाल करते हैं। एक अक्टूबर को उनके चालक ने फोन कर कहा कि आरा जीरो माइल के समीप ट्रक खराब हो गया है। इस पर उसके पिता उसी दिन 12 बजे आरा के लिये निकले गये। उस दिन रात करीब नौ बजे उनसे बात हुई। तब बोले कि चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया है। जीरो माइल के पास ट्रक बनवा रहे हैं। बन जाने के बाद ड्राइवर मिलने पर ट्रक लेकर आयेंगे। उसके बाद उनके दोनों मोबाइल स्विच ऑफ हो गये और बात नहीं हो सकी। नीलेश ने बताया कि इस बीच कुछ अज्ञात लोगों ने उनके फोन कर मां से उनकी बात करायी। शनिवार रात तक जब उसके पिता घर नहीं पहुंचे, तो वह पता करने आरा आया। यहां भी उनका पता नहीं चल सका। ट्रक भी गायब है। तब वह पुलिस के पास आया।