• Tue. Jan 20th, 2026

रोहतास में अग्निपथ योजना के विरोध में तोड़फोड़ व आगजनी करने वाले जायेंगे जेल, पुलिस ने चौक-चौराहों पर लगाया फोटोयुक्त पोस्टर

ByMedia News

Aug 6, 2022

बिहार के रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में अग्निपथ योजना के विरोध में लगभग डेढ़ माह पूर्व तोड़-फोड़, आगजनी व हिंसक घटनाओं को अंजाम देने वाले उपद्रवियों को चिन्हित कर उसकी तलाश पुलिस जोर शोर से कर रही है।

सासाराम में अग्निपथ योजना के विरोध में तोड़-फोड़, आगजनी व हिंसक घटनाओं को अंजाम देने वाले उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। पुलिस ने सासाराम नगर थाना क्षेत्र के करगहर मोड़ समेत शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर उपद्रवियों का फोटोयुक्त पोस्टर लगाया है। आमलोगों से उपद्रवियों की गिरफ्तारी में सहयोग करने की अपील की गई है। पोस्टर में कुछ युवा लाठी-डंडे के साथ भी दिख रहे हैं। पोस्टर पर वांटेड एवं सासाराम नगर थाना का मोबाइल नंबर लिखा हुआ है।

सासाराम नगर थानाध्यक्ष एसके सिन्हा ने बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध में डेढ़ माह पूर्व 17 जून 2022 को शहर के विभिन्न स्थानों पर हुई तोड़-फोड, आगजनी व हिंसक घटनाओं में शामिल उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कटिबद्ध है। इस मामले में 48 नामजद समेत पांच सौ से अधिक अज्ञात उपद्रवियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें से पुलिस नामजद 48 उपद्रवियों को शहर के राजपुत कालोनी मोहल्ला स्थित एक लॉज से छापेमारी कर गिरफ्तार की थी।

उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रव मचाने वाले जो अब तक फरार हैं, उनकी पहचान सीसीटीवी व अन्य इंटरनेट मीडिया माध्यम से कर गिरफ्तार करने की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है। जिन उपद्रवियों की पहचान अभी तक हो पाई है, उनसे संबंधित पोस्टर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर चिपकाया गया है। आम लोगों से भी सहयोग करने की अपील की गई है।

जानकारी हो कि इस मामले में अभी तक जिन उपद्रवियों को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही है, उसमें से अधिकतर को रेल पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल ने रिमांड पर लेकर उन्हें गया जेल भेज दिया है। इस मामले में सासाराम नगर थाना के अलावा रेल पुलिस व आरपीएफ थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। हालांकि सासाराम नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार 48 उपद्रवियों में से कई को यहां के जिला एवं सत्र न्यायालय से जमानत भी मिली हुई है, परंतु रिमांड पर होने के कारण उन्हें अभी तक जेल से रिहा नहीं किया जा सका है। अधिवक्ता के माध्यम से गया न्यायालय में जमानत आवेदन दाखिल किया गया है।

विदित हो कि अब तक यूपी पुलिस सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के पोस्टर लगाती थी। बिहार पुलिस भी यूपी के तर्ज पर काम कर रही है। यह बिहार में पहली बार होगा, जब उपद्रव करने वालों के पोस्टर गिरफ्तारी के लिए लगाए गए हैं।

ज्ञात हो की रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में अग्निपथ योजना के विरोध में गत 17 जून 2022 को रेलवे स्टेशन, पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर शिवसागर स्थित टॉल प्लाजा तक जमकर तोड़फोड़ एवं आगजनी की गई थी। जिला भाजपा कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गई थी। पुलिस द्वारा 17 जून के ही घटनाक्रम का फोटो लगे पोस्टर सार्वजनिक रूप से लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *