बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का नारा लगाते हुए लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने रोहतास में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लोजपा की सरकार बनी तो सूबे में सात निश्चय योजना की जांच होगी। इसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है। अधिकारी से ले कर्मी व मंत्री-विधायक भी इसमें दोषी हैं। सूबे का मान-सम्मान बढ़ाने के लिए बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट अभियान के तहत यहां विकास किया जाएगा। यहां रोजगार व शिक्षा कमी के कारण भारी संख्या में लोग पलायन करते हैं।
चिराग पासवान ने कहा कि सीएम नीतीश ने 15 साल में यहां के लिए क्या किये हैं, वे आमजन को बताएं। 15 साल के शासन का ईमानदारी से मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए। नीतीश कुमार के द्वारा सात निश्चय योजना एंव हर घर नल का जल पहुंचाने का दावा पूरी तरह फेल है। गांव देहात के इलाकों में गरीब-गुरूबों से राशन कार्ड में भी पैसा लिया जा रहा है। अफसरशाही को बढ़ावा देने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि लोजपा प्रत्याशियों को जीताने के लिए 28 अक्टूबर को घर से निकलें और मतदान जरूर करें ।