• Tue. Jan 20th, 2026

सब इंस्पेक्टर ने अपनी सर्विस पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या

ByMedia News

Nov 2, 2020

पटना (बिहार)।  दिल्ली पुलिस में कार्यरत ऋतुराज (26 वर्ष) नाम के एक सब इंस्पेक्टर ने अपनी सर्विस पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक ऋतुराज मूल रूप से बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले थे। वे दिल्ली के पश्चिम बिहार थाना में कार्यरत थे।

एसआई ऋतुराज ने किन कारणों से आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है इसका पता नहीं लग सका है। खुदकुशी की इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बिहार के मुंगेर में रहने वाले उसके परिजनों को भी दी है। ऋतुराज के साथी पुलिसकर्मियों के मुताबिक पिछले काफी दिनों से वो काफी शांत रह रहा था ,लेकिन अपनी बात किसी से शेयर नहीं करता था। उसके साथियों के मुताबिक इसी महीने 30 नवंबर को ऋतुराज की शादी भी होने वाली थी। मुंगेर में उसके परिजनों द्वारा शादी की तैयारियां भी की जा रही थी लेकिन इस बीच उसने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को शूट कर के खुदकुशी कर ली। वो दिल्ली के रणहौला इलाके में स्थित मदन गार्डेन में काफी दिनों से रह रहा था।

जानकारी हो कि ऋतुराज के खुदकुशी करने की जानकारी उसके भाई ने पुलिस को दी है। पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है। आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *